हजारीबाग। कोरोना काल में दिवंगत हुए दो वरिष्ठ पत्रकार स्व टीपी सिंह और स्व शाद्वल कुमार को उनकी पुण्यतिथि पर हजारीबाग प्रेस क्लब में याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दोनो पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई। हजारीबाग प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने बारी बारी से दोनों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस श्रद्धांजलि सभा में जेजेए के फाउंडर शाहनवाज हुसैन विशेष रूप से उपस्थित हुए।
क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आज दोनों की कमी खलती है, जिस निडरता से दोनो ने पत्रकारिता किया वह अद्वितीय है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन दोनों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। क्लब के सचिव विस्मय अलंकार ने कहा कि आज भले ही दोनों हमलोग के बीच नहीं है, मगर उन दोनों के द्वारा किए कार्य हम सबों को प्रेरणा देती है।
जेजेए के फाउंडर शहनवाज हुसैन ने कहा कि स्व टीपी सिंह और स्व शाद्वल कुमार के बारे में जितना कहा जाए कम होगा। उनकी लेखनी के साथ उनका व्यक्तित्व का भी कोई जोड़ नहीं था। जेजेए जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने कहा कि दोनों मेरे दो हांथ की तरह थे, उनकी कमी आजीवन खलेगी।
क्लब के उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि हम सबों को उन दोनों से प्रेरणा लेने का दिन है। मौके पर गौरव प्रकाश, कुणाल सिंह, सचिन खंडेलवाल, प्रमोद सिंह, उमेश पांडे, भास्कर उपाध्याय, शशांक शेखर, प्रहलाद सिंह, रवि शर्मा, सीतेश तिवारी, प्रदीप पाठक, रितेश खंडेलवाल, अभिषेक पांडे, फैज अनवर, एजाज आलम, कासिफ अदीब, पुरूषोतम उपाध्याय, रवि सिंह, विवेक सिंह, भावेश मिश्रा, पीयूष मिश्रा, राहुल कुमार, सुशांत सोनी, रूपांशु कुमार, आशीष सिन्हा, अनुज सिन्हा, नरेश सोनी, मेराज खान, उमेश चौबे समेत हजारीबाग प्रेस क्लब के दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए और श्रद्धांजलि दी।
0 Comments