कल्लू चौक स्थित हार्ट एंड डायबिटीज क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन
हजारीबाग, 21 अप्रैल : हजारीबाग शहर के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई पहल के तहत आज कल्लू चौक स्थित हार्ट एंड डायबिटीज क्लीनिक का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ रिटायर्ड इंजीनियर एहसानुल हक़ ने फीता काटकर किया।
समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल गुलाम साबिर (सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मचारी), समाजसेवी परवेज जमाल, आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार एवं प्रिंस ने खान मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने क्लीनिक की इस पहल की सराहना की और हजारीबाग के नागरिकों के लिए इसे एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा बताया।
क्लीनिक के संचालक धीरेन्द्र नाथ मिश्रा एवं मो. हैदर अली ने जानकारी दी कि शुरुआती दिनों में बीपी और शुगर की जांच पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के चेकअप पर 30 से 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी, वहीं दवाओं पर 10 से 15 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध होगी।
संचालकों ने बताया कि यह क्लीनिक वी मार्ट के सामने, कल्लू चौक में स्थित है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा, "हजारीबाग वासियों को किसी भी चिकित्सा आवश्यकता के लिए रांची जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पहले एक बार हमारे क्लीनिक जरूर आएं, हम समर्पित सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
उद्घाटन समारोह में अभय कुमार गुप्ता, नीलेश कुमार यादव, अविनाश कुमार, रूपेश सिंह, कमल दास, आदित्य कुमार, सुधांशु कुमार, शाहजहां खान, अफरोज समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहा।
इस नए क्लीनिक के शुरू होने से हजारीबागवासियों को हृदय व मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और इलाज में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
0 Comments