बरकठ्ठा : बरकठ्ठा प्रखण्ड के बेलकपी पंचायत के सूर्यकुण्ड मंदिर के मैदान में बीर बाबा शिरोमणि चौहरमल की जयंती मनाई गई, जयंती प्रखंड पासवान कल्याण समिति बरकठ्ठा के तत्वधान में सम्पन्न हुवा जिसके मुख्यातिथि जनार्दन पासवान विद्यायक मुख्य रूप से उपस्थित थे. जयंती कार्यक्रम में जनार्दन पासवान, बैजू गाहलोत अध्यक्ष केंद्रीय पासवान कल्याण समिति, जय प्रकाश पासवान पूर्व प्रमुख,प्रकाश पासवान,बालालखींन्द्र पासवान, रामस्वरूप पासवान, रेवाली पासवान बासुदेव पासवान जी द्वारा दीप प्रवजलित कर एवं वीर बाबा शिरोमणि चौहरमल जी के चित्र पर मलायार्पण कर किया गया.
समिति के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को पगड़ी पहनाकर एवं मला पहनाकर सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के प्रबुद्ध लोगों ने वीर बाबा चौहरमल की चित्र पर समक्ष पूजा-अर्चना कर किया। समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख़ातिथि जनार्दन पासवान ने कहा कि जो समाज अपना सही इतिहास नहीं जानता, वह अपने भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता। हमारे पूर्वजों का इतिहास रहा है कि वे किसी भी परिस्थिति में धर्मांतरण हो या गुलामी को स्वीकार नहीं किया।
विशिष्ट अतिथि बैजू गाहलोत ने कहा की समाज के लोगों को शिक्षा का महत्व, नशामुक्त समाज निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, नारी सम्मान व स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता दीपक पासवान संचालन उमेश पासवान अजय पासवान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विधायक जनार्दन,केंद्रीय पासवान, पासवान कल्याण समिति बैजू गाहलोत, प्रकाश कुमार पासवान, कुंदन पासवान,चंद्रशेखर आज़ाद पासवान, रामस्वरूप पासवान,बालालखिन्द्र पासवान, बासुदेव पासवान, जय कुमार पासवान, भिखीराम पासवान,मनोजसोनी,रेवाली पासवान,
कार्तिक पासवान, प्रेमधारी पासवान, नरेश पासवान, दिलीप पासवान, पंकज पासवान, अजय पासवान के आलावा जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दीपक पासवान, सचिव मुनीलाल पासवान,कोषाध्यक्ष राजेंद्र पासवान, मिडिया प्रभारी अजय पासवान, रवि पासवान, संघटन मंत्री किशोर पासवान, उलास पासवान, बबलू पासवान, दीपक पासवान,सुजीत पासवान,रामदेव पासवान,जयराज पासवान, अभिराज पासवान, छोटेलाल पासवान, मथुरा पासवान एवं अनेक महिला पुरुष उपस्थित थे.
0 Comments