चौपारण : चौपारण ज्ञान कुंज इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हो गई। यह प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की गई। पहला चरण 9 मार्च को विद्यालय परिसर, रानिक मोड़, चौपारण में तथा दूसरा चरण 23 मार्च को मधुवन परिसर, मिशन रोड, हजारीबाग में संपन्न हुआ। नियुक्ति प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर की गई।
विद्यालय प्रशासन ने शिक्षक पद के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक के साथ शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुभव को अनिवार्य किया। परीक्षा में कुल 50 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 12 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार बोर्ड में विद्यालय के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह, सचिव श्री सर्वजीत कुमार सिंह एवं दो अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।
विद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ वाइस प्रिंसिपल एवं प्रिंसिपल की भी नियुक्ति कर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। चौपारण एवं आसपास के क्षेत्रों में उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्यालय प्रशासन पूर्णत: अंग्रेजी वातावरण एवं विषयवार विशेष शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
विद्यालय में शिक्षकों की सुविधा हेतु हजारीबाग से चौपारण एवं वापस जाने के लिए निजी वाहन की व्यवस्था की गई है। साथ ही, अन्य शिक्षकों के लिए रहने की व्यवस्था भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई है, जिसका पूरा खर्च प्रबंधन वहन करेगा।
सचिव श्री सर्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह पहले भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराते रहे हैं और आगे भी इसी दिशा में प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी सर्वगुण संपन्न बनें। विद्यालय की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, भले ही इसके लिए हमें किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करना पड़े।
विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया तेजी से जारी है और बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को नामांकित करा रहे हैं। ज्ञान कुंज इंटरनेशनल स्कूल अपने उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण एवं आधुनिक सुविधाओं के साथ क्षेत्र में शिक्षा के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
0 Comments