चौपारण : चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम पपरो में प्रिया कुमारी पिता कैलाश रविदास ससुराल वालों पर दहेज मांगने के आरोप में चौपारण थाना में एक लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया है प्रिया कुमारी का आरोप है कि मेरा शादी दो साल पूर्व ईश्वर रविदास के सुपुत्र दिलीप रविदास ग्राम पपरो के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था ,कुछ दिन रहने के बाद ससुराल वालों द्वारा मारपीट ,दहेज के साथ पांच लाख रुपए की मांग करने लगे जब मैने दहेज देने से मना किया तो मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया ,मेरे पिता के द्वारा कई बार पंचायत चौपारण में कराने का प्रयास किया तो उनलोगों द्वारा पंचायत मानने से इनकार किया तब जा कर चौपारण थाना में मुकदमा करने में विवश हुई जिसका मुकदमा संख्या 81/2025 दिनांक 12/03/2025 है ।
0 Comments