Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण में ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति का बैठक,अपील के साथ अखाड़ा समितियों को दिए गए कई निर्देश


चौपारण : थाना परिसर में रामनवमी, ईद एवं दस दिवसीय चैती मां दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को सीओ संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई। संचालन पूर्व मुखिया सह शिक्षाविद शम्भू नारायण सिंह ने किया। शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने विभाग द्वारा जारी निर्देशों को अखाड़ा समिति सदस्य एवं अन्य लोगों को जानकारी दी और सभी पूजा समिति द्वारा बताए गए बातों को नोट किया। ताजपुर मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत ने कहा कि दुर्गा मंडप के सामने मीट-मुर्गा दुकान बंद किया जाय। मुखिया अध्यक्ष रजक ने कहा कि जीटी रोड सिंघरावां में शराब बेचने वालों के कारण ही झगड़ा होता है। 

शराब बेचने वाला दुकान को बंद करने का मांग किया। मंडल अध्यक्ष चंद्रवंशी ने कहा कि शराब पीने वाले को पकड़े, दुकान का पता मिल जाएगा। बैठक में आये मुखिया, पंसस व जनप्रतिनिधियों के द्वारा रखा गया बात कलमबद्ध कर थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि रामनवमी में चलंत डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, रामनवमी झंडा जुलूस अपना रूट के अनुसार ही निकालने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि थाना से जुलूस के लिए प्रमाण पत्र मुहर लगा हुआ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 लाइसेंसी और 19 बिना लाइसेंस है। उसे जुलूस वाला वाहन के आगे लगाना है।

 वहीं चैती मां दुर्गा पूजा पंडाल में फायर प्रुफ मेटेरियल से बनाये, पंडाल में महिला-पुरुष दोनो के लिए अलग अलग प्रवेश एवं निकास और फायर एचक्युनिशन, पंडाल के अन्दर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा, पंडाल में राउंड द क्लॉक 24 घंटे भोलेन्टीयर्स कार्यरत होना चाहिए। प्रत्येक आयोजक 20-20 भोलेन्टीयर्स की सूची देंगे। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जुलूस के दौरान कोई भी आपत्तिजनक गीत-संगीत नही बजाएंगे, जुलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में नहीं होना चाहिए। अनुज्ञप्तिधारी एवं उनके भोलेन्टीयर्स अपने नाम पता, फोटग्राफ, मोबाइल नंबर के साथ परिचय पत्र धारण करेंगे। जुलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र या दुसरे साम्प्रदाय के धार्मिक स्थलो का अपमान नहीं करेंगे। वहीं अध्यक्षता कर रहे सीओ यादव ने दोनों समुदाय के लोगो को त्यौहार की बधाई देते हुए आपसी भाईचारगी से मिल जुलकर त्यौहार को मनाने का अपील किये। साथ ही कहा कि जुलूस वाले मार्ग में ईंट, पत्थर, बांस, बली सहित विवाद में हथियार बनने वाला सामाग्री को हटा लिया जाय। 

अतिक्रमण और मांस, मछली, मुर्गा बेचने वालों से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों की मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का शक्त निर्देश है कि तीन दिन मांस मछली का दुकान बंद रखा जाएगा। वहीं कान फोड़ू साउंड नही बजे, भक्ति गीत से ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना संपन्न करवाने में जनप्रतिनिधि बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। बैठक मेंछोटा बाबू रवि रंजन, दिब्य प्रकाश, सुबेन्द्र राम, सुभाष मल्लिक, संजय हसदा,मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, बैजू गहलोत अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी चौपारण,मुखिया संघ अध्यक्ष 2 उपेंद्र उर्फ गुलाबी यादव, मुखिया मंजू देवी, ममता कुमारी, मुखिया अर्जुन पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, परमेश्वर साव, पंसस जनार्दन सिंह, पूर्व पंसस अनिल वर्णवाल, मुखिया मंटू सिंह, बिनोद सिंह, जानकी यादव, जेएमएम नेता बिरेन्द्र राणा, ओबीसी जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, रेवाली पासवान, लालेश साहू, प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि बैजनाथ साव, कैलाश पासवान मो अतहर हुसैन, मौलाना हेलाल अख्तर, सफाउद्दीन निजामी, मुखिया गंदौरी दांगी, फोलटेन खान, पूर्व मुखिया भुट्टू खान, राजेश राणा, अशोक केशरी सहित पूजा समिति के सदस्यों के अलावे समाज के कई बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments