आपसी सद्भाव, सौहार्द व सामाजिक समरसता का त्यौहार है रमजान मोबारक - सत्यानन्द भोगता
चतरा : राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता ने आज दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुँचे। इस दौरान श्री भोगता आज चतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर प्रखण्ड में पवित्र रमजान के मौके पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। श्री भोगता ने कार्यक्रम में आगमन पर आयोजक समिति के लोगों ने फूल माला पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान श्री भोगता ने कहा कि इस पवित्र माहे रमजान आपसी सद्भाव, सौहार्द व सामाजिक समरसता का त्यौहार है। यह त्यौहार सब गिला शिकवा आपसी भेदभाव को भूलकर एक होने का अवसर है। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी मिस्टर आलम, समाजसेवी मोहम्मद मेराज अंसारी, मोहम्मद शहनवाज खान, मोहम्मद अकबर अली, 20 सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, राजद वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव, राजद युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, युवा नेता जितेंद्र सार्थक, सुमन गुप्ता, जगदीश यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
0 Comments