Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के उपायुक्त ने आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति विभाग और सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने ई-केवाईसी, खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, चना दाल, चीनी, नमक वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, किसानों से पैक्सों द्वारा धान अधिप्राप्ति एवं उसके भुगतान की स्थिति जैसे अन्य विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने सभी राशन कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण सही तरीके से करने, ई- केवाईसी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ लाभुकों को शत प्रतिशत देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिन किसानों का धान अधिप्राप्ति के मामले में भुगतान बकाया है, उनका भुगतान जल्द किया जाए। बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे आपूर्ति पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, सहकारिता पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments