Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अब टैक्सी सेवा में भी सरकार की एंट्री

न्यू दिल्ली : भारत सरकार जल्द ही एक नया सरकारी टैक्सी प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रही है, जो ओला-उबर जैसी सेवाओं की तरह काम करेगा। इस बात की घोषणा केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में की। 

अमित शाह ने बताया कि यह पहल सहकारिता मंत्रालय के तहत लाई जा रही है, जिससे टैक्सी, रिक्शा और टू-व्हीलर चालक सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का मुनाफा किसी बड़े उद्योगपति के पास नहीं जाएगा, बल्कि सीधे उन ड्राइवरों को मिलेगा जो इसमें काम करेंगे। 

शाह ने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सहकार से समृद्धि" विजन का हिस्सा बताया और कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। संसद में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सहकारिता मंत्रालय की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और इस नई पहल को देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

Post a Comment

0 Comments