यह रथ खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लाभुकों को जागरूक करने का काम करेगी
हजारीबाग : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से आपूर्ति विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में घूम-घूम कर लोगों को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करने का काम करेगी। मौके पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि यह रथ लाभुकों के बीच ई- केवाईसी करवाना, अयोग्य लाभार्थियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की स्थिति में दंडात्मक प्रावधान, वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत सुविधा, ऑनलाइन आवेदन की सुविधाएं, पीजीएमएस पोर्टल के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा संचालित योजनाएं जैसे झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बारे में भी जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में आच्छादित लाभुक (गुलाबी एवं पीला कार्डधारी) दिनांक 27.03.2025 तक अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर ई- केवाईसी करवाना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे एलआरडीसी राजकिशोर प्रसाद, आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार, डीपीआरओ रोहित कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments