चौपारण (हजारीबाग): चौपारण युवा प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और होली के शुभ अवसर पर आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में हजारीबाग प्रेस क्लब के सचिव बिसमय अलंकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सतीश सिंह, चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, प्रादेशिक वन के प्रभारी वनपाल पंकज कुमार, हजारीबाग से पधारे अनुज कुमार सिन्हा, प्रमोद विश्वकर्मा, ताजपुर मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत और चौपारण मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
सौहार्द और प्रेम का प्रतीक बना कार्यक्रम
हजारीबाग प्रेस क्लब के सचिव बिसमय अलंकार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और प्रेम एवं सौहार्द का वातावरण बनता है।
थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने युवा प्रेस क्लब को संबोधित करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह समाज में समरसता और एकता को प्रोत्साहित करता है, साथ ही पुराने गिले-शिकवे दूर करने का अवसर प्रदान करता है उन्होंने कहा कि समाज में सभी को अपने परिवार के साथ एवं नेक विचार से होली खेलनी चाहिए और अन्य धर्मों के प्रति नेक भावना रहना चाहिए और अच्छे सौहार्दपूर्ण से होली मनाना चाहिए ।
युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का भी त्योहार है। ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम और सदभाव बढ़ता है।
सफल आयोजन के पीछे युवा प्रेस क्लब की मेहनत
पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और संचालन युवा प्रेस क्लब के सचिव मनीष सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में हजारीबाग प्रेस क्लब के केंद्रीय सदस्य विशाल सिन्हा, बैजू गहलौत,राकेश सहाय, अखिलेश पांडेय, अमित सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों और पत्रकारों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और लजीज व्यंजन का आनंद लिया। चौपारण युवा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह होली मिलन समारोह सौहार्द, उल्लास और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण बना।
0 Comments