Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त के निर्देश पर चौपारण में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर की गई छापेमारी

गठित टीम द्वारा दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों में भ्रूण लिंग जांच मामले पर प्रशासन की कारवाई

श्री मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर और डॉ कश्यप क्लिनिक के मशीनो को सील कर आरोपितों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

चौपारण : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी कारवाई को लेकर आज चौपारण प्रखंड में अंचलाधिकारी श्री संजय कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया। अंचल स्तर पर गठित टीम ने संयुक्त रूप से चौपारण के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान के दौरान दो अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर श्री मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर और डॉ कश्यप क्लिनिक पर छापा मारा। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने शनिवार को यह कार्रवाई की। 

अंचल अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर उन्होंने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि चौपारण में अवैध रूप से कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हों रहे है। यहां मिले उपकरणों तथा दोनों केंद्रों के संचालकों के मोबाइल पर हुए चैटिंग से यह अंदाजा लगाया कि यहां अवैध रूप से लिंग जांच की जा रही है। जांच दल ने मौके पर मशीन को सील कर आरोपित के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के मामला दर्ज कर लिया गया है।

चौपारण प्रखण्ड अन्तर्गत संचालित अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों में अवैध तरीके से भ्रूण लिंग जांच किये जाने की सूचना के निमित जिला/प्रखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा अवैध/वैध रूप से संचालित एवं गैरपंजीकृत केंद्रों निरीक्षण किया गया। गठित टीम अंचलाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद रहे एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज की गई।

Post a Comment

0 Comments