Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल चरही में जन औषधि केंद्र का किया निरीक्षण,जेनरिक दवा पर भरोसा जताया

हजारीबाग: हर वर्ष 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है। 7 वें वर्ष के अवसर पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल इस दिवस पर चरही के जन औषधि केंद्र पहुंच कर निरीक्षण किया। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी की पहल पर देश भर में जन औषधी केंद्र संचालित हैं। जहां पर सस्ती और कारगर दवाएं उपलब्ध कराए गए हैं। चरही केंद्र में भी पिछले तीन माह से जन औषधी केंद्र संचालित है। जो लाभुक महीने में तीन हजार की दवा खरीदते थे,उन्हें उसी मानक की दवा पांच से सात सौ रुपए में उपलब्ध हो रही हैं। वैसे दर्जनों लाभुकों से भी जानकारी भी लिए जिन्हें इस केंद्र से दवाइयां उपलब्ध हो रहे हैं। लोगों  से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए कि पीएम मोदी जी के द्वारा शुरुआत की गई जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाइयां सस्ती और कारगर हैं। जन औषधि दिवस की शुरुआत 2016 में की गई थी,जो आज पूरे विश्वास के साथ पूरे भारत में जगह -जगह लगभग 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। हर जरूरत मंद को किफायती दामों पर गुणवतापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना पीएम की प्राथमिकता है। केंद्र में लगभग 2 हजार से अधिक दवाएं उपलब्ध हैं। धीरे धीरे दवाइयों की संख्या बढ़ते जा रहे हैं। आगे कहा कि कुछ लोग कमीशन के कारण केंद्र पर मिलने वाले दवाइयों पर सवाल खड़े करने वाले मिलेंगे।वैसे तत्वों पर नजर अंदाज कर जन औषधि केंद्र में सस्ते और कारगर दवाओं पर भरोसा रखें।ब  जो लाभुक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं,वही सही बात को बताएंगे ।

मौके पर केंद्र के संचालक रतन कुमार सिन्हा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष शशि कुमार, द्वारिका सिंह, जिप सदस्य बासुदेव करमाली, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, आशा राय, मुरारी सिंह, फुलेश्वर महतो, लालचंद महतो, अजीत सिंह, रमेश करमाली, रोहित महतो, गुड्डू बरनवाल, पारस महतो, सत्येंद्र नारायण, मनेंद्र प्रताप सिंह, अमित सिन्हा, प्रकाश प्रजापति, विनोद महतो, धर्मावती देवी, रौशनी देवी, विपुल कुमार, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी समेत दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments