रमजान का पाक महीना शुरू, मस्जिदों में तरावीह की नमाज, घरों में सहरी-इफ्तार की तैयारियां पूरी
चौपारण : प्रखंड के 26 पंचायतों में शनिवार की शाम चांद नजर आते ही इबादत का महीना शुरू हो गया। रविवार को रोजेदारों ने पहला रोजा रखा। मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा की गई, पूरे प्रखंड में रमजान की आमद के साथ रौनक बढ़ गई। चौपारण औलाद कॉलोनी में संचालित बिट्टू किराना स्टोर में रमजान को लेकर प्रखंडवासियों का खासा भीड़ देखा गया। जिसमें खजूर, मिस्वाक और इफ्तार के सामान के साथ किसी ने नान रोटी तो किसी ने सेवई-दूध की खरीदारी किया। संचालक काऊनेन खान ने कह कि रमजान को देखते हुए कई खाद्य सामग्री की कीमतों में कमी की गई है। जिससे रोजेदारों को राहत मिलेगी। कमलवार के इमाम उजैर अलम ने बताया कि रमजान इस्लाम का सबसे पाक महीना है और हर बालिग, तंदुरुस्त मुसलमान पर रोजा रखना फर्ज है। बिना किसी मजबूरी के रोजा न रखना बड़ा गुनाह है। रमजान खुद को अल्लाह की इबादत में लगाने और गुनाहों से तौबा करने का मौका है।
0 Comments