चीन : चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने एक ऐसा चार्जिंग सिस्टम पेशकर तहलका मचा दिया है, जिससे अब इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें सिर्फ 5 मिनट चार्ज कर 500 किमी तक चल सकेंगी। कंपनी का कहना है कि जितना समय डीजल और पेट्रोल भरवाने में लगता है उतना ही वक्त कार चार्ज करने में लगेगा।
अभी टेस्ला के सुपरचार्जर को 275 किमी की रेंज देने में 15 मिनट लगते हैं। मर्सिडीज बेंज को 325 किमी की रेंज देने में 10 मिनट लगते हैं। अब 5 मिनट में 500 किमी की रेंज देकर BYD ने बाकि कार कंपनियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
सोचिए अविष्कारों की इस रेस में हम कहां हैं, हम क्या कर रहे हैं.. और हमारी प्राथमिकताएं क्या हैं?
0 Comments