कृषक एक से अधिक खेतों में आसानी से सुगम सिंचाई के साथ उन्नत पैदावार कर अपने जियोकोपार्जन में सकारात्मक बदलाव का सकते है: उपायुक्त
हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा आज 27 मार्च को डीएमएफटी मद से प्रदत रोबोटिक सोलर मोबाइल पंप सेट का वितरण किया। चुरचू, केरेडारी,डाडी व सदर प्रखंड के कुल 40 चयनित कृषकों को यह सोलर मोबाइल पंप सेट दिया गया। इस वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त ने इस मोबाइल सोलर मोटर पंप के संचालन की प्रक्रियाओं को जाना तथा लाभुक किसानों को संबोधित किया।
उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल सोलर पंप सेट के माध्यम से कृषक एक से अधिक खेतों में आसानी से सिंचाई का कार्य कर सकते है। सुगम सिंचाई की व्यवस्था हो जाने से कृषक उन्नत पैदावार कर अपने जियोकोपार्जन में सकारात्मक बदलाव का सकते है। उपायुक्त ने सभी लाभुक किसानों को मोबाइल सोलर पंप के लिए बधाई दी तथा इसका अधिक से अधिक प्रयोग करने की बात कही।
उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद ने भी उपस्थित लाभुक किसानों को सोलर आधारित पंप से सिंचाई कर कृषि कार्य में अधिकता लाने की बात कही। उन्होंने इसके बेहतर रख रखाव करने तथा इसका उपयोग कर कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुझाव दिया। 1 एचपी युक्त सोलर मोबाइल पंप सेट पाकर किसान उत्साहित नजर आए एवं उपायुक्त को धन्यवाद दिया। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
0 Comments