Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Uttarpradesh News: ससुराल में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, सेवानिवृत्त जिला लेखाकार समेत चार पर केस


उत्तरप्रदेश (मेरठ) : एक बार फिर उत्तरप्रदेश के मेरठ में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जीनू (25) की शादी साकेत कॉलोनी निवासी विकास के साथ हुई थी। जीनू का शव बृहस्पतिवार सुबह बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला। सिविल लाइन थाने की साकेत कॉलोनी में सेवानिवृत्त जिला लेखाकार की पुत्रवधू जीनू (25) का शव बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला। पति, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो लाख की मांग पूरी न करने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।मेरठ जनपद के थाना मवाना के गांव राफन निवासी मुन्नी लाल की बेटी जीनू (25) की शादी सिविल लाइन थाना क्षेत्र की साकेत कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त लेखाकार गंगाराम के बेटे विकास के साथ 15 जुलाई 2024 को हुई थी। जीनू का शव बृहस्पतिवार सुबह अपने घर के ऊपरी हिस्से में बने बंद कमरे में फंदे पर लटका मिला। यह देखकर ससुराल वालों ने मृतका की बुआ नगर पालिका के जलकल विभाग में नौकरी करने वाली नसीरपुर निवासी पुष्पा को दी, तो वह मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेकर उसने राफन में परिजनों व पुलिस को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। कुछ देर बाद मृतका का भाई सीनू व अन्य परिजन थाने पहुंचे।

             जीनू की फाइल फोटो - डेलीखबर 99

यह कराया मुकदमा दर्ज

मृतका के भाई सीनू ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन को दो लाख रुपये की मांग करते हुए परेशान किया जा रहा था। यह जानकारी होने के बाद भी उन्होंने बहन का घर बसे रहने की मंशा के चलते कोई कार्रवाई नही की थी। अब पति विकास, ससुर गंगाराम, सास पुष्पलता व जेठ सौरभ ने फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। शादी के समय विकास को फाइनेंस कंपनी में काम करना बताया था, लेकिन वर्तमान में वह कुछ काम नहीं कर रहा था।

पति के साथ ऊपर कमरे में रहती थी विवाहिता

पुलिस ने बताया कि विवाहिता अपने पति के साथ मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में रहती थी। नीचे के हिस्से में सास, ससुर व जेठ सौरभ अपनी पत्नी व तीन बेटियों के साथ रहता है। यह सभी अपने कमरों में सो गए थे, जबकि विवाहिता व उसका पति अलग अलग कमरे में सो गए थे। कार्यवाहक सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उधर, सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने पति, सास व ससुर को हिरासत में ले लिया।

Post a Comment

0 Comments