Hajaribagh News: हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी. हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर फोर्स पहुंच गई है.
हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है. इस झड़प के दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और सड़क पर आगजनी कर दी.
हिंसक टकराव की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और सुरक्षा बलों की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद हालात पर काबू पा लिया गया।
बताया गया कि डुमरौन स्थित सरकारी विद्यालय के गेट पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। एक समुदाय ने करीब दो साल पहले विद्यालय में धार्मिक प्रतीक वाला मीनारनुमा गेट बना दिया था। इस पर ग्रामीणों का एक समूह लगातार आपत्ति जताता रहा है। इसे लेकर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित कई अफसरों को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
0 Comments