Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंड के नियमित पुलिस महानिदेशक बने प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता


रांची : झारखंड के प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को नियमित पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है. अनुराग गुप्ता 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. नियमित पुलिस महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अनुराग गुप्ता सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित हैं. उनके पास एसीबी के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी है. इन दोनों पदों के बारे में अधिसूचना में कुछ नहीं कहा गया है.

2022 में डीजी रैंक में मिली थी अनुराग गुप्ता को प्रोन्नति

अनुराग गुप्ता को वर्ष 2022 में पुलिस महानिदेशक (डीजी) के रैंक में प्रोन्नति मिली थी. प्रोमोशन के बाद अनुराग गुप्ता डीजी ट्रेनिंग बनाये गये थे. झारखंड सरकार ने 26 जुलाई 2024 को उनको झारखंड का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया था. विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें इस पद से हटा दिया गया. फिर नवंबर 2024 में उनको फिर से झारखंड का डीजीपी बनाया गया. अब उनकी नियुक्ति को सरकार ने नियमित कर दिया है.

झारखंड सरकार की अधिसूचना में क्या?

झारखंड सरकार ने अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने की जो अधिसूचना जारी की है, उसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि उनका कार्यकाल कब से शुरू होगा. इस अधिसूचना में सिर्फ इतना ही लिखा है कि अनुराग गुप्ता का कार्यकाल ‘महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड (पुलिस बल प्रमुख) का चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025’ के नियम 10 (1) के अनुरूप होगा. नियमावली के अनुसार डीजीपी का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा.

कब तक होगा अनुराग गुप्ता का कार्यकाल?

अगर 26 जुलाई 2024 से उनकी नियुक्ति को प्रभावी माना जायेगा, तो अनुराग गुप्ता का कार्यकाल 26 जुलाई 2026 तक होगा. अगर 28 नवंबर 2024 को फिर से हुई नियुक्ति को प्रभावी माना जायेगा, तो उनका कार्यकाल 28 नवंबर 2026 तक होगा.

चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटाया था

झारखंड सरकार ने पहली बार 26 जुलाई 2024 को अनुराग गुप्ता को झारखंड का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया था. हालांकि, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उन्हें डीजीपी के पद से हटाने का निर्देश दिया था. चुनाव के बाद हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता में वापसी हुई, तो 28 नवंबर 2024 को फिर से अनुराग गुप्ता को डीजीपी नियुक्त कर दिया गया.

झारखंड सरकार को बनानी पड़ी नयी नियमावली

डीजीपी के पैनल पर लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और झारखंड सरकार में विवाद के बाद सरकार ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी डीजीपी की नियुक्ति नियमावली बनायी. कैबिनेट की सहमति के बाद नियमावली से संबंधित जारी संकल्प के आधार पर रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने की अनुशंसा की. इसी के आधार पर झारखंड सरकार ने यह अधिसूचना जारी की है.

Post a Comment

0 Comments