Hot Posts

6/recent/ticker-posts

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने वीर सपूत करमजीत सिंह बक्शी के बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त किया

शहीद करमजीत सिंह बक्शी की शहादत को पूरा देश नमन करता है। उनका बलिदान हमें मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा – हर्ष अजमेरा

हजारीबाग : हजारीबाग के जुलु पार्क निवासी वीर सपूत करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत जी ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारतीय सेना के इस जांबाज योद्धा ने कर्तव्य पथ पर अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया और अपने सर्वोच्च बलिदान से पूरे राष्ट्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। उनका यह बलिदान मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा, देशभक्ति और त्याग का प्रतीक है।

इस दुखद समाचार पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की करमजीत सिंह बक्शी जैसे वीर सपूतों के बलिदान के कारण ही आज हमारा राष्ट्र सुरक्षित और गौरवान्वित है। उनका यह सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। एक सच्चे योद्धा की तरह उन्होंने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखा और अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सेवा की। उन्होंने आगे कहा की हजारीबाग की पवित्र भूमि ने आज अपना एक वीर पुत्र खो दिया, जिसका दुख शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। इस कठिन घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। 

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने यह भी कहा कि करमजीत सिंह बक्शी जी की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा, और उनके अदम्य साहस और बलिदान से आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेंगी। उनका यह योगदान राष्ट्र की रक्षा और सम्मान के लिए एक अमूल्य धरोहर है। भारत माता के इस वीर सपूत को संपूर्ण राष्ट्र नमन करता है।

Post a Comment

0 Comments