Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण के करमा पंचायत स्थित सिगमा क्लासेस में आठवीं,दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न

चौपारण : करमा पंचायत मैं स्थित सिगमा क्लासेस में आठवीं,दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप मे अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने संस्थान के डायरेक्टर पिंटू कुमार को करमा जैसे सुदूरवर्गीय क्षेत्र में शहरीकरण जैसे कोचिंग क्लासेज की व्यवस्था देने के लिए और बच्चे को उचित आर्थिक व्यवस्था में बेहतर शिक्षा और रोज़गार सम्बंधी सुझाव,शिक्षा देने के लिए मोमेंटो से सम्मानित किया और बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और चतरा ज़िले के डिप्टी कलेक्टर रमेश घोलप का उदाहरण पेश करते हुए उन्हें भी जीवन में कठिन और विपरीत परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाकर सफलता को प्राप्त करने का उदाहरण दिया,साथ ही कहा कि जिस तरह है,वह पूर्व में 51 बेटियों का सामूहिक विवाह करवाए,उसी तरह वह नि:शुल्क बेटियों को रोज़गार सम्बंधी शिक्षा भी दे रहे हैं और अगर कोई आर्थिक रूप से कमज़ोर है और वह रोज़गार संबंधित शिक्षा की तैयारी कर रही है,तो वह उनके लिए अविनाश आर्या चंद्रवंशी से संपर्क करें।

Post a Comment

0 Comments