रांची. झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में स्मार्ट सिटी का काम जोर-शोर से चल रहा है. यहां हर एक प्लॉट पर कोई न कोई काम या गतिविधि हो रही है. लोग उत्सुक हैं कि यह स्मार्ट सिटी कब बनकर तैयार होगी और कब इसे देखा जा सकेगा. क्योंकि, स्मार्ट सिटी में सभी चीजें योजनाबद्ध तरीके से बनाई जा रही हैं. इस कारण लोगों की उत्सुकता भी बहुत अधिक है.स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पीआरओ अमित के अनुसार, इसे पूरी तरह से तैयार होने में करीब 2 साल का समय लग सकता है. फिलहाल, मंत्री के बंगले और कम्युनिटी हॉल बनकर तैयार हो चुके हैं. इसके अलावा टेक्निकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर का निर्माण भी जारी है, हालांकि यह अभी शुरुआती चरण में है.
स्मार्ट सिटी में चकाचक व्यवस्था
स्मार्ट सिटी में एक चीज जो सबसे आकर्षक नजर आती है, वह है सड़कों की चकाचक व्यवस्था. यहां की सड़कों पर कहीं दो लेन तो कहीं चार लेन बनाई गई हैं. साथ ही, बसों के लिए भी प्रॉपर स्टॉपेज बनाए गए हैं, जिनकी व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है. ट्रैफिक लाइट्स भी सुचारू रूप से काम कर रही हैं.
निर्माण कार्य के विभिन्न चरण और प्रगति
स्मार्ट सिटी में स्टूडेंट रिसर्च सेंटर और टेक्निकल कॉलेज जैसी परियोजनाओं का निर्माण भी जारी है, लेकिन फिलहाल यहां पर फाउंडेशन का काम चल रहा है. 24 घंटे कार्य जारी है, और रांची स्मार्ट सिटी में कुल 12 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिनमें से 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
0 Comments