डीसी के निर्देश पर डीडीसी ने केन्द्राधीक्षकों के साथ की बैठक, मुलभुत सुविधाएँ बहाल करने के निर्देश
मैट्रिक के 17 हजार 771 और इंटरमीडिएट के 11 हजार 838 परीक्षार्थी होंगे शामिल
चतरा : स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं जिले में संचालित करने को ले जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. शांतिपूर्ण तरीके से कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हो इस निमित जिले नहर के सभी परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से आक्षादितकिया जाएगा. इस बाबत डीडीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों के साथ मैराथन बैठक कर दिशा निर्देश जारी कर दिया है. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग के अधिकारियों और केन्द्राधीक्षकों की बैठक कि अध्यक्षता कर रहे डीडीसी अमरेन्द्र सिंहा ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमिडीएट 2025 का संचालन जैक के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. परीक्षा के दौरान कदाचार और लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दास्त नहीं कि जाएगी.
इस बाबत उप विकास आयुक्त ने केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने, नियमित केन्द्रों और परीक्षा कक्ष की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारी के बावजूद औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते कोई परीक्षार्थी पकड़े गये, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे.
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा, बनाए गए मैट्रिक के 48 व इंटर के 28 परीक्षा केन्द्र
डीडीसी अमरेन्द्र सिंहा ने बताया कि जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं जैक के निर्देशानुसार दो पालियों में ली जाएंगी. प्रथम पाली में माध्यमिक व द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा आयोजित होगी. माध्यमिक परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 बजे से 1.00 बजे अपराह्न तक होगी. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) दोपहर 2.00 बजे से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. ज्ञात हो कि माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आगामी 11 फरवरी से तीन फरवरी तक आयोजित होगी. माध्यमिक परीक्षा में जिले भर के 17 हजार 771 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 11 हजार 838 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिये इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा के लिए चतरा जिला में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे.
0 Comments