पुलवामा के वीर सपूतों का बलिदान हमें सदा राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा :– चंद्र प्रकाश जैन
हम शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और उनकी कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे :– गुंजन मद्धेशिया
हजारीबाग: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को हजारीबाग यूथ विंग द्वारा श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहीद स्मारक स्थल पर किया गया, जहां हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एकत्र होकर शहीदों को नमन किया। श्रद्धांजलि के दौरान उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं दीप प्रज्वलन कर शहीदों के अमर बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने अपने संबोधन में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की वीरता, साहस और देशप्रेम को याद किया। उन्होंने कहा कि यह हमला भारत के लिए एक दुखद घटना थी,लेकिन हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, उसे कोई भी सच्चा भारतीय कभी नहीं भूल सकता।
कार्यक्रम में उपस्थित हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा और राष्ट्र सेवा व देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।
सदस्य गुंजन मद्धेशिया ने कहा कि हमें अपने वीर जवानों के बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। सभी ने एक स्वर में देश की सुरक्षा और शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए अपने प्रयास जारी रखने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने शहीद जवान अमर रहें के नारों के साथ वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,रोहित बजाज,गुंजन मद्धेशिया,मोहम्मद ताजुद्दीन,अभिषेक पांडे,प्रवेक जैन एवं रामनिवास शर्मा मौजूद रहें।
0 Comments