Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इटखोरी महोत्सव को लेकर प्रखंड प्रमुख, बीडीओ आदि ने चलाया सफाई अभियान

साफ सफाई अभियान जारी रहेगा महोत्सव शुरू होने तक : प्रमुख प्रिया कुमारी ।

इटखोरी (चतरा) : तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के आयोजन को लेकर गुरुवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर में साफ सफाई का अभियान चलाया गया है। मंदिर परिसर में सफाई अभियान में इटखोरी प्रमुख प्रिया कुमारी, बीडीओ सोमनाथ बांकिरा के द्वारा किया गया है। प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिव मंदिर स्थल के आसपास सफाई अभियान चलाया। प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी और बीडीओ सोमनाथ बांकीरा ने कहा कि मंदिर परिसर में नियमित साफ-सफाई का काम महोत्सव का आयोजन शुरू होने तक जारी रहेगा। मालूम हो कि तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन मंदिर परिसर में 19, 20 एवं 21 फरवरी को किया जाता है। सफाई अभियान में पंचायत समिति सदस्य प्रीति कुमारी ठाकुर,कोनी पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी, पितीज पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी,नवादा पंचायत समिति सदस्य महेंद्र रविदास,धनखेरी पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार,दिपक गिरी हिंदुस्तानी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments