हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमिटी हजारीबाग द्वारा बुधवार को परिसदन स्थित शहीद स्थल पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के नेतृत्व में पुलवामा में हुए 40 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि आज के ही दिन जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों नें अपनी शहादत दी थी । उन्होंने कहा कि देश के लिए जो जवान शहीद होते हैं कभी मरते नहीं बल्कि सदा के लिए अमर हो जाते हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान,सेवा दल के अध्यक्ष गुड्डू सिंह, सहकारिता के जिला अध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद,परवेज अहमद,ओबीसी के प्रदेश सचिव रेणु कुमारी, रघु जायसवाल,महासचिव दिलीप रवि,मो मुस्ताक,महिला जिला अध्यक्ष बेबी देवी,राजेश कुमार,सलीम रजा,अनिल भुइया,असरफ अली,सदरुल होदा आदि काग्रेसजन उपस्थित रहे।
0 Comments