Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 70 एकड़ में फैली अवैध अफीम की फसल नष्ट

चौपारण (हजारीबाग) : चौपारण थाना अंतर्गत शनिवार को  गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए 70 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया। इस अभियान का नेतृत्व चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने किया, जिसमें बरही इंस्पेक्टर, अंचलाधिकारी संजय यादव, पदमा व गोरहर थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।

चार टीमें बनाकर की गई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर इस अभियान को चार अलग-अलग टीमों में बांटा गया। इन टीमों ने ग्राम मुड़िया, पथलगढ़वा, मुरैना, दुरागाढ़ा और करगा के जंगलों में छापेमारी कर अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। इस दौरान कुल 20 ट्रैक्टरों का उपयोग कर अफीम के पौधों को पूरी तरह रौंद दिया गया।

अधिकारियों की उपस्थिति और अभियान की रूपरेखा

इस अभियान में बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, चौपारण अंचलाधिकारी संजय कुमार, पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार के अलावा चौपारण थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार, सुबिन्द्र कुमार, रतन टुडू, एसआई बादल महतो एवं वन विभाग की टीम शामिल रही।

अवैध खेती करने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि अवैध अफीम की खेती करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और कई किसान जंगल से भाग चुके हैं। पुलिस और वन विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध मादक पदार्थों की खेती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जांच जारी, आगे भी होंगे छापे

सूत्रों के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जल्द ही अन्य इलाकों में भी इस तरह की छापेमारी की जाएगी। पुलिस और वन विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से इलाके में नशे के अवैध व्यापार को लेकर सक्रिय लोगों में दहशत फैल गई है।

Post a Comment

0 Comments