Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अफीम की खेती पर चला पुलिस का बुलडोजर,50 एकड़ भूमि में लगे पोस्ता की खेती को किया गया नष्ट


चौपारण: रविवार को चौपारण प्रखण्ड के देहर पंचायत के चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम मुड़िया में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही , पुलिस निरीक्षक बरही अंचल, थाना प्रभारी चौपारण, एवं चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ तथा वन विभाग की टीम के साथ मिलकर करीब 50 एकड़ वन भूमि एवं रैयती जमीन पर अफीम पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से रौंद कर विनष्ट किया गया। साथ ही अफीम को खेती नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूकता अभियान भी चलाया गया है।

इस संदर्भ में अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर प्राथमिक की दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।इस अभियान में बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रसाद और कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments