जय श्री श्याम के जयकारों के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगा भव्य निशान यात्रा
हजारीबाग : धार्मिक आस्था,भक्ति,और सामाजिक एकता का संदेश देने के उद्देश्य से अग्रवाल युवा मंच द्वारा 3 मार्च को फागुन निशान यात्रा का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इस शोभायात्रा की शुरुआत श्री राणी सती मंदिर प्रांगण से होगी और यह नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी। फागुन मास को हिंदू धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्व प्राप्त है। इस माह में प्रभु श्याम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। निशान यात्रा का उद्देश्य इसी भक्ति भाव को जागृत करना, समाज में सद्भाव, एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा देना तथा श्रद्धालुओं को प्रभु के प्रति समर्पित करने का अवसर प्रदान करना है। इस यात्रा में श्रद्धालु अपने हाथों में निशान (ध्वज) लेकर नगर परिक्रमा करेंगे, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय माहौल से सराबोर हो जाएगा। शोभायात्रा में विभिन्न बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े, भजन-कीर्तन मंडलियां भी शामिल होंगी, जो यात्रा की भव्यता को और अधिक बढ़ाएंगी। जिसमें रंग-बिरंगे ध्वज, पुष्पवर्षा एवं भक्ति गीतों की गूंज पूरे नगर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगी। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्री श्याम एवं राणी सती दादी के जयकारे लगाते हुए पूरे नगर में भक्ति का संचार करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर विभिन्न सेवा शिविर, जलपान केंद्र होगा जहां श्रद्धालु अपनी थकान मिटा सकें। यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिससे सभी भक्त जन इस पावन आयोजन का लाभ उठा सकें।
इस भव्य निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। सभी भक्तों से आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं और अपने परिवार एवं मित्रों के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनें।
यह निशान यात्रा पूरे नगर में भक्ति, उल्लास एवं श्रद्धा का संदेश फैलाएगी। अग्रवाल युवा मंच का यह प्रयास समाज में धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करने, सामाजिक एकता को मजबूत करने एवं फाल्गुन माह के इस पावन अवसर पर प्रभु श्याम के स्मरण का एक अनुपम अवसर प्रदान करने का है। अग्रवाल युवा मंच सभी श्रद्धालुओं को इस पावन यात्रा में सादर आमंत्रित करता है। आइए, इस भक्तिमय यात्रा का हिस्सा बनें और प्रभु श्याम की कृपा प्राप्त करें।
0 Comments