"ये धरती हमारी" फिल्म झारखंड के संघर्षों की कहानी को बयां करती है: पूर्व सांसद
हजारीबाग। झारखंड के ज्वलंत मुद्दों जल जंगल जमीन विषय पर आधारित फिल्म "ये धरती हमारी" जो आगामी 22 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म झारखंड के आठ सिनेमा घरों रांची, रामगढ़, हजारीबाग, देवघर, कोडरमा, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो के सिनेमा घरों में दिखाई देने वाली है। उक्त बातों की जानकारी हजारीबाग परिसदन भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म के निर्देशक, लेखक सह फिल्म के अभिनेता आर. नारायण मूर्ति ने दी। उन्होंने फिल्म के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह फिल्म झारखंड के आदिवासियों के संघर्ष और झारखंड के जल जंगल जमीन पर आधारित फिल्म है।
तिरुमला तिरुपति वेंकटेश्वरा फिल्म के बैनर तले निर्माता सीएच पद्मावती की यह फिल्म आगामी 22 फरवरी को झारखंड के आठ जिलों के सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी। यह दो घंटों की हिंदी भाषी फिल्म है।
जिसमें टीनू आनंद, पेन्टल, अली खान ने हम के किरदार का रोल निभाया है। फिल्म में अभिनेत्री का किरदार निशा प्रलोकर ने निभाई है। फिल्म के गीतकार उदित नारायण, कुमार सानू, विनोद राठौड़ और अलका याज्ञनिक हैं वहीं संगीत वंदे मातरम श्रीनिवास ने अदा किया है। फिल्म की सारी शूटिंग महाराष्ट्र में फिल्माई गई है।
हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया की फिल्म के डायरेक्टर उनके करीबी मित्र हैं और उनके इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित है क्योंकि यह फिल्म झारखंडियत और झारखंड के संघर्षों की कहानी को बयां करती है।
इस मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू, समाजसेवी बटेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीआई के जिला सह सचिव निजाम अंसारी, खतियानी परिवार के केंद्रीय महासचिव मोहम्मद हकीम शामिल थे।
0 Comments