चतरा: झारखंड के चतरा जिले में होने वाले राजकीय ईटखोरी महोत्सव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार यह महोत्सव 19, 20 और 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. राज्यभर में प्रसिद्ध इस महोत्सव का उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में खास महत्व है.
ईटखोरी तीन धर्मों का केंद्र है. यहां खुदाई में 200 ईसा पूर्व से 1200 ई तक के बौद्ध धर्म से जुड़े साक्ष्य और मूर्तियां मिली हैं. यहां 9वीं सदी में स्थापित मां भद्रकाली का मंदिर है. एक खास शिवलिंग है, जिसमें 1008 शिवलिंग नक्काशी के साथ सुशोभित हैं. यहां एक बड़ा पत्थर भी है, जिस पर जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर शीतलनाथ के चरण चिन्ह बने होने की मान्यता है.
सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शुभांरभ
चतरा जिले के उपायुक्त रमेश घोलाप ने राजकीय ईटखोरी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है. स्थानीय कलाकारों, राज्य स्तर के प्रतिभाशाली कलाकारों और बॉलीवुड कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. ईटखोरी महोत्सव का शुभारंभ 19 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जाएगा.
इस महोत्सव में कई बड़े सिंगर और कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
इस तीन दिवसीय महोत्सव में कई बड़े सिंगर और कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. पहले दिन भोजपुरी लोकगायिका चंदन तिवारी और बॉलीवुड सिंगर सलमान अली अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. दूसरे दिन सरायकेला के प्रसिद्ध पाईका नृत्य के साथ बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी अपने सुरों से माहौल संगीतमय करेंगे. तीसरे दिन हिंदी, नागपुरी और खोरठा गीतों की प्रस्तुति के अलावा हास्य कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, पद्मिनी शर्मा, सर्वेश अस्थाना, स्वयं श्रीवास्तव और राजेश अग्रवाल अपनी कविताओं से दर्शकों को गुदगुदाएंगे. इस दिन रियलिटी शो ‘सुपर स्टार सिंगर 2024’ के विजेता अथर्व बक्सी भी अपनी परफॉर्मेंस से महोत्सव में चार चांद लगाएंगे.
0 Comments