रामगढ़: जिले के रजरप्पा में अवस्थित देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों की भीड़ उमड़ी. दामोदर और भैरवी नदी के संगम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और मां का आशीर्वाद लिया. श्रद्धालु नदी में स्नान कर मां का आशीर्वाद लेकर इस पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं.
श्रद्धालु ने बताया कि मकर संक्रांति पर आज सूर्य भगवान उत्तरायण को आ रहे हैं. आज ही के दिन सभी देवता अपने पिता को मनाने के लिए काला तिल लेकर गए थे, ताकि सुख समृद्धि का वास हो. नदी में स्नान कर मां भगवती के दर्शन करने का आज विशेष दिन है. तिल संक्रांति में लोग नदी और तालाबों में नहाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पवित्र रजरप्पा नदी में नहाने आए हैं. नहाने से सुख, शांति और समृद्धि मिलती है. आज के दिन लोगों को दान पुण्य करना चाहिए.
वहीं मंदिर के पुजारी छोटू पंडा ने बताया कि पौष मास में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, उस दिन इस पर्व को मनाया जाता है. वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पंद्रहवें दिन ही पड़ता है. इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है. भगवान सूर्य जब धनु राशि में विचरण करते हुए सूरज भगवान मकर राशि में चले जाते हैं तो वह उत्तरायण होते हैं, तभी सभी शुद्ध काम प्रारंभ होने शुरू हो जाते हैं. पवित्र नदियों के संगम में स्नान और पूजन का आज विशेष महत्व है.
0 Comments