Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh : चाणक्य आईएएस अकादामी में वैकल्पिक विषय मानवशास्त्र की कक्षा शुरू


कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस अकादामी में यूपीएससी की वैकल्पिक विषय मानवशास्त्र की कक्षा 16 जनवरी से शुरू हो रही है जो हिंदी और इंग्लिश में करावाई जाएगी

चाणक्य आईएएस अकादमी के डायरेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने बताया की मानवशास्त्र यूपीएससी के वैकल्पिक विषय हैं जो कुल 500 अंक के हैं इसी प्रकार चाणक्य आईएएस अकादामी अन्य वैकल्पिक विषयों की तैयारी करवाते रहती है उन्होंने कहा कि वैकल्पिक विषय की तैयारी के लिए दिल्ली जाने की आवश्कता नहीं है.

चाणक्य आईएएस अकादमी के महाप्रबंधक रीमा मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों को सभी फैसिलिटी दी जाती है जैसे नोट्स टेस्ट, वातानुकूलित कक्षा, लाइब्रेरी, मेंटर और सिंगल विंडो सिस्टम के तहत विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध है,

 मौके पर चाणक्य आईएएस अकादमी के मानव शास्त्र के फैकल्टी डॉ अमर कीर ने कहा की मानवशास्त्र मानव से जुड़ी एवं समाज से जुड़ी पहलुओं पर प्रकाश डालता है जिससे विद्यार्थी अधिक मार्क्स लाने में सहजता महसूस करते हैं यही कारण है कि आज मानवशास्त्र विद्यार्थियों का चाहेता विषय बना है

Post a Comment

0 Comments