19 जनवरी: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पर विशेष मार्गदर्शन
हजारीबाग : आज के समय में सरकारी नौकरी की तैयारी करना हर किसी का सपना बन चुका है, खासकर उन युवाओं के लिए जो अपने करियर को स्थिर और सुरक्षित देखना चाहते हैं। इसी को मद्दे नजर रखते हुए चाणक्य आईएएस अकादमी के निदेशक विनय मिश्रा विद्यार्थियों के साथ 19 जनवरी दिन रविवार को समय सुबह 11बजे कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्या आईएएस अकादमी में अपना 32 वर्षो का अनुभव साझा करेंगे
जानकारी देते हुए चाणक्य आईएएस अकादमी, हजारीबाग शाखा के सेंटर हेड मोहन कुमार ने कहा 12वीं पास एवं ग्रेजुएशन कर रहे साथ ही साथ पीजी कर रहे विद्यार्थी शामिल हों कर सरकारी नौकरी की तैयारी एवं चयन करने में दुविधा को दूर कर सकते है।
0 Comments