बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड के सूर्यकुण्ड धाम में जिला परिषद से बनाए जाने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र सूर्यकुंड का शिलान्यास माननीय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी, माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी और माननीय हजारीबाग विधायक श्री प्रदीप प्रसाद जी ने संयुक्त रूप से किया। स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण करीब 55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर बरही एसडीओ, बरही डीएसपी अजित कुमार, विमल, सीओ श्रवण कुमार झा, प्रमुख रेणु देवी, जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, जिप प्रतिनिधि सीके पांडेय, मुखिया ललिता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू, संजय पांडेय, विकास पांडेय, अमित पांडेय, विजय नायक समेत आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments