Hazaribagh : बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड स्थित पांडेबार में राज केसरी कंस्ट्रक्शन और कौशल इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा पिछले 9 महीनों से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर 2 जनवरी से कर्मचारी लगातार धरने पर बैठे हैं।
धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री कृष्ण यादव ने कर्मचारियों से मुलाकात की और कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से टेलिफोनिक बातचीत की। उन्होंने कंपनी को जल्द से जल्द कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने धरने पर बैठे सभी कर्मचारियों को अपना समर्थन भी दिया।
इस मौके पर श्री कृष्ण यादव के साथ Jlkm प्रखंड उपाध्यक्ष धनेश्वर दांगी, प्रखंड सचिव मनोज कुमार, सहसचिव श्याम दांगी, लालधारी साव और अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
0 Comments