Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आम्रपाली कोल परियोजना में हाइवा एसोसिएशन की हुई बैठक, पूर्व हाइवा एसोसिएशन अध्यक्ष की हुई भंग

अगली बैठक में सचिव, कोषाध्यक्ष की होगी चुनाव,किया जायेगा कमेटी का विस्तार:होरिल साहू 

अध्यक्ष बनाए जाने पर होरिल साहू को हाइवा ऑनरों ने फुले की माला पहना कर व मिठाई खिला कर किया स्वागत! 

टंडवा(चतरा): आम्रपाली कोल परियोजना में कोल हाइवा की सुदृढ़ संचालित को लेकर बृहस्पतिवार को सेरंगदाग के फुटबॉल मैदान में विस्थापित- प्रभावित हाइवा एसोसिएशन की एक समीक्षा बैठक आहुत किया गया। जिसका अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार सुंडी एवं संचालन होरिल कुमार साहू द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित सभी हाइवा ऑनरों द्वारा कोल परियोजना में सुदृढ़ संचालित कैसे हो, कोल हाइवा संबंधित समस्याओं को निष्पादन कैसे की जाए व अन्य मामले को लेकर अपनी-अपनी विचार एवंम् अपने मंतव्य को रखा। 

हाइवा संबंधित पूर्व 18 जनवरी को एसोसिएशन द्वारा बैठक की गई थी। जिसका अध्यक्षता विजय कुमार साहू व संचालन होरिल कुमार साहू द्वारा हीं किया गया था। जो प्रस्ताव संख्या तीन में निर्णय लिया गया था कि 23 जनवरी को हाइवा एसोसिएशन को भंग करते हुए नया कमेटी की गठन किया जायेगा। जिसका आज चुनाव शांतिपूर्ण रूप से किया गया।

जिसमें निर्णय लिया गया था कि 23 जनवरी को नई कमेटी गठन का समय निर्धारित किया गया था जो आज 23 जनवरी को हाइवा एसोसिएशन की अध्यक्ष पद का गठन किया गया। बैठक में निर्णय लेते हुए अध्यक्ष पद के लिए होरिल कुमार साहू को चयनीत कर अध्यक्ष बनाया गया। तथा निर्णय लेते हुवे 28 जनवरी को पुनः एक बैठक और रखी गई है। जिसमें कमेटी का विस्तार किया जाना है एवं अगले बैठक में सचिव एवंम् कोषाध्यक्ष का चयनित किया जाना है जिसमें सभी हाइवा ऑनरों को 28 जनवरी को बैठक में आने का अनिवार्य तथा भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील हाइवा एसोसिएशन द्वारा किया गया है। बैठक में उपस्थित विकास कुमार साहू, गणेश कुमार साहू,मुकेश कुमार,सुरेश कुमार,विजय साव, अमित कुमार, मोहन कुमार,जितेंद्र कुमार,कामाख्या कुमार,अजय साहू,मोहन साहू,सुजीत कुमार, विकास प्रसाद,मनोज कुमार, राजेश कुमार,छोटेलाल साहू, रामविरिक्ष साहू अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments