Hazaribagh : डीसी हजारीबाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण / बिक्री / संचय के विरुद्ध छापामारी निर्देश के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के मार्गदर्शन में हजारीबाग जिला उत्पाद टीम एवं गृहरक्षकों के साथ बरही थाना अंतर्गत ग्राम- बरहीडीह, बरही चौक एवं आसपास के होटल एवं घर में छापेमारी की गई।
घटनास्थल से अवैध विदेशी शराब, स्परिट, भारी मात्रा में खाली बोतल, ढक्कन बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत करीव 2 लाख रुपये है।
घटनास्थल से 3 अभियुक्त कृष्ना गुप्ता, गोलू केशरी, संजय सिंह को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एक अन्य अभियुक्त छोटे साव के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
0 Comments