Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों की समस्या पर भारत माला प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, एनएचएआई अधिकारियों को दिया निर्देश

हजारीबाग लोकसभा सांसद माननीय मनीष जायसवाल जी पहुंचे गोला

हजारीबाग: भारतमाला प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्माणाधीन एक्सप्रेवे का निरिक्षण करने गोला पहुंचे सांसद।सांसद महलीडीह पहुँच कर वहां उन्होंने महलीडीह सहित सोसो, जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगों से मिल कर, ग्रामीणों और एनएचएआई के अधिकारियों साथ बैठक कर वार्ता की और समस्याओं को सुना। फिर अलगडीहा पहुँच कर स्थानीय लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनी। भारत मला प्रोजेक्ट अंतर्गत जो एक्सप्रेवे निर्माणाधीन है उस पर सोसो, महलीडीह, जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगो की मांग है कि इस सडक पर हमारे लिए सर्विस रोड दिया जाए।

वहीं अलगडीहा के ग्रामीणों का मांग है कि उनके आने जाने के लिए जो अंडर पास दिया जा रहा है उसकी चौडाई 2 फ़ीट तक बधाई जाए।ग्रामीणों का ये भी कहना है कि हमलोगों का खेती बारी करने योग्य जमीन तक पहुँचने का रास्ता रांची धनबाद एक्सप्रेसवे में बंद कर दिया जा रहा है। जिससे हम किसान वर्ग के लोग काफ़ी परेशान है।

जिस पर सांसद जी के निर्देश पर बीते कुछ दिनों पहले रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि श्री राजीव जायसवाल जी ने महलीडीह पहुँच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की थी।

सांसद ने कहा कि ग्रामीणों कि इस समस्या पर जो न्यायोचित संभव होगा, हमारा प्रयास रहेगा कि किसानो की इस समस्या का समाधान किया जाए।माननीय सांसद ने ग्रामीणों की माँग पर एनएचआई के परियोजना निदेशक और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया की ग्रामीणों की माँग का प्रस्ताव बनाकर जल्द मुख्यालय भेजे। जिसे वो स्वयं एनएचआई के चेयरमैन से बात करेंगे। 

मौके पर भाजपा नेता प्रीतम झा, अंकित सिंह, बिक्की कुमार, विनीत यादव, टेकलाल महतो, कृष्ण कुमार शर्मा, लखी करमाली, निरंजन महतो, अंदु महतो, सुरेंद्र महतो, प्रयाग महतो, राम किष्टो मुंडा, महेंद्र महतो, ललन कुशवाहा, अहसानुल हक़, अकबर अंसारी, अम्मानुल्लाह, जीतलाल मुंडा, महावीर महतो सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments