Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय जनता दल चतरा का सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक सम्पन्न


चतरा : राष्ट्रीय जनता दल चतरा परिवार का आज चतरा परिषदन भवन परिसर में जिलाध्यक्ष श्री नवलकिशोर यादव जी के अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित अहम बैठक हुई। बैठक में राज्य के पूर्व माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारियों ने बारी बारी से अपने अपने विचारों को साझा किया। 

ततपश्चात सभी ने पूरे जोर शोर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जोड़ने एवं गरीबों के मसीहा, बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के विचारों को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की गई। 

साथ ही सभी ने एक दूसरे को नववर्ष को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी। उक्त बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारी गण, जिला कमिटी के पदाधिकारी गण, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि गण, 20 सूत्री अध्यक्ष उपाध्यक्ष गण, सभी मंच मोर्चा के जिलाध्यक्ष गण, नगर कमिटी के पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड के पदाधिकारी गण समेत सैकड़ों सम्मानित नेतागण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments