इटखोरी (चतरा): मकरसंक्रांति के अवसर पर मंगलवार को भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर काफी संख्या में भीड़ उमड़ी। मकरसंक्रांति के मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर ही मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला परिसर में प्रत्येक वर्ष होली के पूर्व होने वाले महायज्ञ के लिए यज्ञशाला परिसर में महायज्ञ का झंडा का ध्वजारोहण किया गया। मालूम हो कि झारखंड एवं बिहार राज्य के कोने-कोने से भारी संख्या में माता के भक्त मंदिर के पीछे से गुजरी शिवलिंग आकार की मुहाने नदी में स्नान दान और भद्रकाली माता की पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में चूड़ा, गुड, तिलकूट और दही आदि लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठायें।भद्रकाली मंदिर परिसर में सूर्योदय के पहले से भक्तों की कतारें लगने लगीं और गगनभेदी जयकारों के बीच शाम तक यह क्रम चलता रहा।
0 Comments