फॉरेस्ट विभाग को नहीं है मालूम, लेकिन रात और दिन हो रही है जंगलों पर शोषण!
स्थलीय जांच में होगा बड़ा खुलासा, मिट्टी खन्नन के मामले में पूर्व एक कंपनी हो चुका है ब्लैक लिस्ट!
चतरा (टंडवा) : टंडवा वन क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुर साइडिंग संबंधित,नई रेलवे रैयक लाइन निर्माण में एक कंपनी तथा उनके सक्रिय लोगों द्वारा शिवपुर गाँव के बगल की जंगलों से जंगलों को उजाड़ते हुए मिट्टी की खन्नन की जा रही है। जंगलों से मिट्टी खन्नन कर निजी रेलवे रैयक लाइन निर्माण को लेकर जंगल की पेड़-पौधे को उजाड़ कर भरने की ख़बर, जो तस्वीर में देखा जा सकता है, मिट्टी की ढुलाई करते तथा जंगलों को उजाड़ते। वन विभाग को गुमराह कर यह कार्य करने की सूचना। पूर्व में अवैध मिट्टी खन्नन के मामले में जिला खन्नन विभाग द्वारा फाइन काटते हुए की थी करवाई। टंडवा में इन दिनों मैनेजिंग के नाम पर दलालों द्वारा वन भूमि पर दोहन करते हुए तरह-तरह की हाथगंडे अपनाया जा रहा है। मिट्टी अवैध कटिंग सहित अन्य मामले हैं सुर्खियों में, झारखण्ड सरकार के राजस्व का लगाई जा रही है चुना। वन विभाग से उठी है कार्रवाई करने की माँग, पूर्व में भी अवैध मिट्टी कटिंग मामले में एक कंपनी हो चुकी है ब्लैक लिस्ट।
0 Comments