चतरा: शहर में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बाजारटांड़ रोड में मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे गोली चली. जिसमें एक युवक के शरीर में गोली लगी है. जिससे बाजारटांड़ निवासी मुकेश सोनी उर्फ शनिचर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फ़नन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोलीबारी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया. कई अपराधियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार शनिचर अपने घर पर था, इस दौरान घर के बाहर पल्सर गिर गया. पल्सर उठाने के लिए शनिचर बाहर निकला. इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गई. तीन चार गोली चली है. जिसमें एक गोली शनिचर के कमर के ऊपर लग गई. वही कई गोली दीवार पर लगी है. गोलीबारी से आसपास मोहल्ले में दहशत का माहौल है. हालांकि किसी कारण से गोलीबारी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया गया है. गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
0 Comments