Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने मजबूती व आगे की रणनीति को लेकर करी बैठक

कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे : उमाशंकर अकेला

चौपारण : बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला गुरुवार को  कांग्रेस में पुनः शामिल होने के उपरांत चौपारण स्थित आवास में शुक्रवार को संगठन मजबूत व आगे की रणनीति को लेकर बैठक की गयी। बैठक में कांग्रेस पार्टी के जनाधार बढ़ाने और बिखरे कार्यकर्ताओं को पुनः जोड़ने को लेकर रणनीति बनी। पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि भूल चुक से जो कार्यकर्ता भटक गए हैं उनके लिए यह द्वार हमेशा खुला है। वहीं बैठक में पूर्व वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्तागणो ने श्री अकेला को गर्मजोशी से बुके व माला पहनाकर स्वागत की।मुरली दांगी,नागेंद्र दांगी, रेवाली पासवान,अभिमन्यु भगत,नीरज सिंह,यदुनंदन यादव,गुलाबी यादव,गुलाबचंद यादव,दिनेश यादव,कोठरी सिंह,संजय सिंह,नरेश सिंह,प्रीति गुप्ता, लालेश साहू,कुणाल करतीयार,सर्फिल हक,मोहम्मद अमजद, संजय यादव,नवीन यादव,दिगम्बर भुइयाँ,ब्रमदेव भुईया,शेखर सिंह,सुमन सिंह,अमित सिंह,प्यारी चौधरी, देवलाल साव,नवल यादव,डब्लू अंसारी,शम्भू यादव,सुखदेव यादव,राजा राम गुरु,संतोष रजक,रामफल सिंह,सुरेन्द्र सिंह, सोनू कुमार,बलकि यादव,मोहम्मद हाफिज,जाबिर अली,अक्सर अंसारी,बल्किसुन यादव,बीरेंद्र यादव इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण थे।


Post a Comment

0 Comments