Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति पर सोगानी परिवार ने आर्श कन्या गुरुकुल में किया तिलकुट, चूड़ा और गुड़ का वितरण

हजारीबाग : बाड़म बाजार के सोगानी परिवार ने अपनी सामाजिक सेवा और परोपकारी भावना को कायम रखते हुए इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर आर्श कन्या गुरुकुल में तिलकुट, चूड़ा और गुड़ का वितरण किया। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।

गुरुकुल के आचार्य कौटिल्य जी ने सोगानी परिवार के इस निरंतर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान हमेशा गुरुकुल को मिलता रहा है। इस वर्ष भी परिवार के सदस्य— गोलू, दिलीप, सुहानी, अर्चना, अल्पना, सृष्टि, अंशिका, आकृति और रात्या सोगानी— ने बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे हर साल मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर की प्रतीक्षा करते हैं, ताकि जरूरतमंद बच्चों तक यह प्रसाद पहुंचा सकें। उनका मानना है कि यह सेवा कार्य न केवल समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि इसमें उन्हें आत्मिक संतोष भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर इचाक के बटेश्वर मेहता, समाजसेवी विजय जैन, जीवन गोप और पुष्पा भी मौजूद थे।

समाजसेवी विजय जैन ने उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा— "उत्तरायण का सूर्य सभी के सपनों को नई ऊष्मा प्रदान करे। यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो। सभी स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों— यही प्रभु से मेरी कामना है।"इस आयोजन ने मकर संक्रांति के पर्व को और भी पावन एवं सार्थक बना दिया।

Post a Comment

0 Comments