Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण बाजार बना गंदगी का अम्बार, जीटी रोड व आसपास खीरमोहन के गंदे पानी से ग्रामीण त्रस्त, गंदे पानी से संक्रमण फैलने का भय

चौपारण(हजारीबाग): चौपारण के जीटी रोड व आसपास मे बने खीरमोहन होटल के गंदे पानी रोड पर व घर के आसपास फेकने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ब्लॉक मोड़ से लेकर चतरा मोड़ व उसके आसपास खीरमोहन का गंदा पानी होटल संचालकों द्वारा खुलेआम रोड पर फेक दिया जाता है।पूर्व मे भी अंचलाधिकारी के द्वारा अपने वाहन से प्रचार प्रसार कर होटल संचालकों को हिदायत दी गई थी कि गंदे पानी रोड पर व किसी के घर के आसपास नही फेंके, अगर गंदे पानी फेकते हुए पकड़े जाएंगे तो कानूनी कार्रवाई कि जाएगी।होटल संचालकों द्वारा अंचलाधिकारी कि बात को ताक पर रखते हुए मनमाने ढंग से गंदे पानी रोड पर बहाकर गंदगी का अम्बार फैला रहें है।ब्लॉक मोड़ व बस स्टैंड पर आम नागरिकों का चलना हुवा बेहाल, ग्रामीण नाक पर रुमाल ढककर चलने को मजबूर।वहीं घर के पीछे खीरमोहन का गंदा पानी फेकने से आम नागरिकों मे बीमारी व संक्रमण फैलने का डर, वहीं इन होटल संचालकों पर ग्रामीणों मे रोष।

Post a Comment

0 Comments