प्रयागराज: प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में आस्था का ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने लाखों श्रद्धालुओं को हैरान कर दिया। यहां एक अनोखे संत अपनी साधना से सबका ध्यान खींच रहे हैं। बिहार के रमेश कुमार मांझी, जिन्हें लोग ‘कांटे वाले बाबा’ के नाम से जानते हैं। बाबा बबूल के नुकीले कांटों पर लेटकर साधना करते हैं। ये कांटे उनके लिए बिस्तर और चादर हैं।
सोचने भर से ही कांटों की चुभन से सिहरन हो जाती है, लेकिन बाबा कहते हैं कि उन्हें दर्द का एहसास ही नहीं होता। बाबा ध्यान मुद्रा में लेटे रहते हैं और हाथ में डमरू पकड़े रहते हैं। उनकी साधना को देखकर लोग उन्हें प्रणाम करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं।
0 Comments