Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबूलाल के जन्मदिन पर उनके घर जाकर बधाई नहीं देने पर झामुमो ने साधा निशाना : बीजेपी अंदर से संतरे की तरह बंटी

 


Ranchi:  11 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन था. जिन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. भाजपा में फिर से शामिल होने के बाद पूर्व सीएम रघुवर दास शिबू सोरेन को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे. लेकिन वहीं पास में स्थित बाबूलाल मरांडी के आवास पर नहीं गए. इसे लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. अब झामुमो नेता इसे भाजपा के अंदर गुटबाजी बताकर तंज कस रहे हैं, वहीं इसके बचाव में भाजपा विनम्र राजनीति करने की सलाह दे रही है.

झारखंड की राजनीति को बेहद करीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि भाजपा के अंदर वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी को समझना किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल नहीं है. सभी जानते हैं कि मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन और बाबूलाल मरांडी के सरकारी आवासों के बीच की दूरी एक किलोमीटर भी नहीं है. अगर रघुवर दास धुर्वा स्थित अपने सरकारी आवास से हरमू बाइपास होते हुए गुरुजी के आवास पर जाते तो रास्ते में उन्हें बाबूलाल मरांडी का आवास मिलता.

उन्होंने कहा कि बाबूलाल अपने जन्मदिन पर रांची में थे, इसके बावजूद पूर्व सीएम, पूर्व राज्यपाल और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर रह चुके रघुवर दास बाबूलाल के घर की बजाय शिबू सोरेन के आवास पर जाते हैं. यह सामान्य बात नहीं है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने रघुवर दास के बहाने झारखंड भाजपा के भीतर गुटबाजी पर निशाना साधा है. झामुमो नेता ने कहा कि 'पार्टी विद डिफरेंस' वाली पार्टी दरअसल एक अलग तरह की पार्टी है, जहां कई गुट हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि न सिर्फ भाजपा के झंडे के कलर में नारंगी रंग है बल्कि संतरा की तरह यह पार्टी भी बाहर से एक और अंदर से फांक-फांक में बटी है. पार्टी में तीन-चार गुट हैं और सभी गुटों के नेता एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते हैं.

झामुमो द्वारा किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि रघुवर दास दलगत भावना से ऊपर उठकर दिशोम गुरु को जन्मदिन की बधाई देने गए थे. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि झामुमो नेताओं को गरिमापूर्ण और विनम्र राजनीति करनी चाहिए.

Post a Comment

0 Comments