Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Accident : पलामू में दर्दनाक सडक दुर्घटना! दो बाइक की टक्कर में 2 लडकों की मौत, घूमने गए थे मकर संक्रांति का मेला


Palamu: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर में दो लडकों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं. दोनों युवक को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी मकर संक्रांति के मौके पर मेला घूमने गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

दरअसल पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खेंद्रा के इलाके में मकर संक्रांति के मौके पर मेला लगता है. मेला से एक बाइक छतरपुर की तरफ जा रही थी, जबकि दूसरी बाइक हुसैनाबाद की तरफ जा रही थी. खेंद्रा के इलाके में ही दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में खेंद्रा के ही रहने वाले 17 वर्षीय धीरज कुमार और छतरपुर के मंडिया के रहने वाले 19 वर्षीय सरीकुस अंसारी की मौत हो गई है.

वही दोनों बाइक की टक्कर में दो अन्य युवक जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया था. छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में दो लड़कों की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Post a Comment

0 Comments