खरसावां: कुचाई के कोपलोंग चौक में शनिवार को एक टाटा मैजिक वैन के पलटने से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कुचाई सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच वर्षीय हरिकिशन सोय को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 11 बजे कुचाई के कोपलोंग चौक में यात्रियों से भरी एक टाटा मैजिक वैन अनियत्रित हो कर पलट गयी। सड़क से करीब साढ़े चार फीट नीचे खेत में गिरने से वैन में बैठे एक बच्चे की मौत हो गयी।मृतक हरि किशन सोय (5 वर्ष) डांगों गांव के धनीराम सोय का बेटा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कुचाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है।
इस सड़क दुर्घटना में सात-आठ लोग घायल हुए हैं। इसमें से डांगों गांव के कलावती सामड़ (50), सीता सामड़ (40), सुरजन सामड़ (70), मेचो पाडेया (55), शांति पाडेया (35) को गहरी चोट लगी है। सभी का इलाज कुचाई सीएचसी में चल रहा है। करीब चार-पांच लोगों को हल्की चोटें आयी है। सभी का प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मेला देखने के लिये डांगो से बारुहातु जा रहे थे ग्रामीण
जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन लोग कुचाई के डांगो से एक टाटा मैजिक वैन पर सवार हो कर मेला देखने के लिये कुचाई के बारुहातु निकले थे। इस दौरान रास्ते में कोपलोंग चौक के पास वैन अनियंत्रित हो कर पलट गयी। इस सड़क दुर्घटना के बाद मेले की खुशियां गम में बदल गयी।लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर पलटा ट्रक
लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की मध्य रात बाक्साइट लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। माइंस क्षेत्र से बाक्साइट लोड कर घाघरा के रास्ते लोहरदगा की ओर आ रही बाक्साइट लदे ट्रक संख्या जेएच 01ई जेड 8011 बक्सीडीपा पेट्रोल पंप के समीप पलट गई। जिसके बाद ट्रक में लदा बाक्साइट पत्थर पूरी तरह से सड़क पर बिखर गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सेन्हा थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल सेन्हा थाना पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। ट्रक के चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों काफी कुहासा पड़ रहा है।
0 Comments